उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: मरीजों को मतदान का फर्ज याद दिला रहा जिला अस्पताल - मतदाता जागरूकता अभियान

वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चला जा रहा है. इसी कड़ी में रायबरेली का जिला अस्पताल यहां आने वाले मरीजों के पर्चों पर दवा लिखने के साथ ही 6 मई को मतदान देने का मोहर लगा रहा है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि इससे मरीजों को याद रहेगा कि उन्हें मतदान करना है.

मतदान करने के लिए जागरूक कर रहा जिला अस्पताल

By

Published : Apr 4, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली:6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसी कड़ी में अब रायबरेली का जिला अस्पताल आने वाले मरीजों के पर्चों पर दवा लिखने के साथ ही 6 मई को मतदान देने का मोहर लगा रहा है. '6 मई को वोट डालेंगे, अपना फर्ज निभाएंगे' इस तरह का स्लोगन हर मरीज के पर्चे पर दिखाई दे रहा है.

मतदान करने के लिए जागरूक कर रहा जिला अस्पताल

आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके. कार्यक्रम की कमान खुद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपने हाथों में ले रखा है. स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले में पीछे नहीं है.


अस्पताल में आने वाले मरीजों के पर्चे में दवाई तो लिखी जा रही साथ ही स्टाम्प भी लगाया जा रहा है, जिसमें लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है. हरचंदपुर से जिला अस्पलाल में इलाज के लिए आए वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पर्चे पर मतदान करने के लिए मोहर लगाई गई है. यह अस्पताल प्रशासन का अच्छा कदम है, जिससे लोगों को याद रहेगा कि उन्हें वोट डालना है.

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एनके श्रीवास्तव का कहना है कि मरीजों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए उनके पर्चे पर 6 मई को वोट डालने की मोहर लगाई जा रही है. इससे उन्हें याद रहेगा और वो मतदान करने जरूर जाएंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details