उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: 'गुरु जी' बनेंगें कोरंटाइन सेंटर के प्रभारी, CDO ने लिखा BSA को पत्र - quarantine center in raebareli

कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मुसाफिरों या दूसरे राज्यों से आए लोगों को कोरंटाइन सेंटरों में रखा गया है. जिले के सरकारी स्कूलों में चल रहे कोरंटाइन सेंटरों के प्रभारी का जिम्मा अब स्कूलों के सहायक अध्यापकों को सौंप गया है.

क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी बनेंगे सहायक अध्यापक.
क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी बनेंगे सहायक अध्यापक.

By

Published : Apr 3, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: सरकारी स्कूलों में संचालित कोरंटाइन सेंटरों के प्रभारी का जिम्मा स्कूलों के सहायक अध्यापकों को सौंपा गया है. इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया था. पत्र में कहा गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर जितने भी स्कूलों में कोरंटाइन सेंटर संचालित हैं, उनके देख रेख की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को सौंपी जाए.

सीडीओ ने बीएसए को दिए निर्देश

पत्र में सीडीओ ने इस संबंध में तत्काल बीएसए को निर्देश देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी और खंड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर, जिले के सरकारी विद्यालयों में चल रहे कोरंटाइन सेंटर में अध्यापक की नियुक्ति, प्रभारी के रूप में करके सूचित करने की बात कही है. इस संबंध में आदेश जारी करके ड्यूटी रोस्टर भी तीन अप्रैल तक साझा करने की बात कही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details