रायबरेली:जिले में शुक्रवार की सुबह महराजगंज तहसील के पहरावां गांव में उस समय अफरा -तफरी मच गई जब कच्चे मकान की दीवार अचानक से गिर गई. इस दीवार के नाचे किसान दब गया. इस दौरान आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी के ढेर से निकाल कर उसे इलाज के लिए सीएचसी महराजगंज लेकर गये. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
स्थानिय लोगों अनुसार, जिले में गुरुवार को रुक- रुक कर बारिश का सिलसिला चल रहा था. महराजगंज तहसील के पहरावां गांव निवासी हंसराज आज शुक्रवार सुबह अपने कच्चे मकान में बैठा हुआ था. अचानक से उसके मकीन की दीवार गिर गई. दीवार के मलबे में किसान दब गया.