रायबरेली:पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक मंगलवार को रायबरेली जिले पहुंचे. जहां उन्होंने बैंक के नव निर्मित परिसर का औपचारिक उद्घाटन किया साथ ही पीएनबी लोन पॉइंट की भी शुरुआत की. बेहतर ग्राहक सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए जीएम ने दावा किया कि रायबरेली में बने नए मंडल से रायबरेली के अलावा अमेठी, प्रतापगढ़, फतेहपुर और बांदा जनपदों की पीएनबी शाखाओं की निगरानी की जा सकेगी.
पंजाब नैशनल बैंक के GM ने रायबरेली में किया मंडल कार्यालय का उद्घाटन - पीएनबी
रायबरेली जिले में बैंक के नव निर्मित परिसर का औपचारिक उद्घाटन और पीएनबी लोन पॉइंट की शुरुआत करने पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक आरके वशिष्ठ रायबरेली पहुंचे थे. उद्घाटन कर उन्होंने इसके फायदे तो बताए ही साथ ही बैंक द्वारा सीएसआर के तहत भी कई जिम्मेदारियों के निर्वाहन करने की बात कही.
रायबरेली में किया मंडल कार्यालय का उद्घाटन
दरअसल बीते वर्ष हुए बैंकों के मर्जर के बाद पीएनबी ने कार्य प्रणाली में बदलाव करते हुए प्रदेश में नए मंडलों का सृजन किया था, इसी के तहत पांच जनपदों की पीएनबी शाखाओं के संचालन व निगरानी के मकसद से रायबरेली में नए मंडल कार्यालय का गठन किया था. तभी से मंडल कार्यालय हेतु परिसर का चयन करके ऑफिस निर्माण का कार्य आरंभ किया था. मंगलवार को उसी नए परिसर का उद्घाटन करने महाप्रबंधक आरके वशिष्ठ रायबरेली पहुंचे थे.