एम्स रायबरेली में पुराने भवनों को किया जाएगा ध्वस्त, कैबिनेट की मिली मंजूरी - up news
प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में लंबे समय से लंबित रायबरेली एम्स के प्रस्ताव पर मंगलवार को मुहर लग गई है. रायबरेली एम्स परिसर की भूमि पर पहले नन्दगंज शुगर मिल का परिसर था, जिसे लोक निर्माण विभाग पहले ही निष्प्रयोज्य घोषित कर चुकी थी, लेकिन ध्वस्तीकरण से पहले कैबिनेट के अनुमति की जरुरत थी.
जानकारी देते संवाददाता प्रणव कुमार.
रायबरेली: प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक के दौरान रायबरेली एम्स से जुड़ा एक लंबित प्रस्ताव पास किया गया है. दरअसल, रायबरेली एम्स परिसर की भूमि पर पहले नन्दगंज शुगर मिल का परिसर था. बाद में शुगर मिल जब बंद हो गई तो समुचित रख-रखाव के अभाव में उसका आवासीय परिसर भी बेहद जर्जर अवस्था मे पहुंच गया था, जिसके कारण उस परिसर को फिर से रिहायशी व अन्य कार्यो में उपयोग करना मुनासिब न था.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST