उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: कोरोना ने रेल डिब्बों के निर्माण पर लगाई ब्रेक, दो हजार कोच बनाने के लक्ष्य पर संकट

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भारतीय रेल की आधुनिकतम कोच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ने इस वित्तीय वर्ष में दो हजार रेल डिब्बों के निर्माण का लक्ष्य रखा था. मगर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण चलते फैक्ट्री में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. ऐसे में ये लक्ष्य पूरा होते नहीं दिख रहा है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस की वजह से रेल डिब्बे का निर्माण हुआ बंद.

By

Published : Mar 24, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले के लालगंज में स्थापित मॉडर्न कोच फैक्ट्री द्वारा इस बार 2 हजार रेल डिब्बों का रिकॉर्ड उत्पादन संभव होने के बावजूद पूरा होता नहीं दिख रहा है. कोरोना के खौफ ने फैक्टरी में मैन्युफैक्चरिंग पर रोक लगा दी है. फिलहाल ये रोक 23 से 25 मार्च तक ही है, लेकिन इसका बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में इस वित्तीय वर्ष में 2 हजार रेल डिब्बों के निर्माण का लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा है.

रेल डिब्बे का निर्माण हुआ बंद.
रेल डिब्बों के निर्माण पर रोकदरअसल 22 मार्च को देर रात रेलवे बोर्ड द्वारा अगले 3 दिन के लिए फैक्ट्री में निर्माण बंद किए जाने के आदेश जारी किए गए. उसके तुरंत बाद फैक्ट्री के महाप्रबंधक कार्यालय ने आर्डर जारी कर 25 मार्च तक कोविड 19 से बचाव के लिए इसके सख्त अनुपालन के निर्देश दिए. इसके अलावा इस घातक वायरस से बचाव के लिए एडवाजरी भी जारी की गयी.
कोरोना वायरस की वजह से रेल डिब्बे का निर्माण हुआ बंद.

भारतीय रेल की इस आधुनिकतम कोच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ने बीते वर्ष के उत्पाद कीर्तिमान को पीछे छोड़ते हुए इस बार 2 हजार रेल डिब्बों के निर्माण का आकंड़ा छूने का लक्ष्य निर्धारित किया था. 21 मार्च तक कुल 1927 डिब्बों का निर्माण पूरा हो चुका था और उम्मीद थी कि 29 मार्च तक ही इस आंकड़े को पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन कोरोना बढ़ते संक्रमण के कारण फिलहाल इसमें अड़चन आती दिख रही है.

कोरोना वायरस की वजह से रेल डिब्बे का निर्माण हुआ बंद.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली कारागार में बंदियों से मिलने पहुंचे परिजनों को मिली मायूसी, पर्ची के सहारे की बात

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details