उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में पुलिस वालों की 'गांधीगिरी', लोगों को मास्क लगाने के लिए किया जागरूक

रायबरेली में सीओ सिटी की अगुवाई में पुलिस कर्मियों और शहर के व्यापारियों ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क बांटे और उन्हें इसकी अहमियत बतायी. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को अगली बार बिना मास्क के निकलने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी.

masks distributed to people without masks
masks distributed to people without masks

By

Published : Oct 14, 2020, 6:45 PM IST

रायबरेली:वैश्विक महामारी कोरोना की रफ्तार भले ही कम न हो रही हो, लेकिन अभी इसका खतरा टला नहीं हैं. बावजूद इसके सड़कों पर लोगों की आवाजाही पहले जैसी हो चुकी है. लोग घरों से निकल रहे और उनकी दिनचर्या पहले जैसी ही नजर आने लगी है. ऐसे में कोरोना के खतरे से सचेत करते हुए शासन-प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करता दिख रहा है. सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन न करने वाले के खिलाफ भले ही सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हों, लेकिन रायबरेली पुलिस फिलहाल कोरोना के रोकथाम के लिए 'गांधीगिरी' करती दिखी.


सीओ सिटी अंजनी चतुर्वेदी ने कहा कि, विगत तीन-चार दिनों से लगातार व्यापार मंडल के सहयोग से रायबरेली पुलिस सभी को कोरोना से बचाव के तरीकों पर जागरूक कर रही है. इस दौरान बिना मास्क के घूमने वालों को मास्क देकर इसकी अहमियत समझायी जा रही है. साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि अगली बार वे घर से निकलनें तो मास्क जरूर लगाएं. साथ ही पुलिसकर्मी लापरवाही बरतने पर लोगों को आर्थिक दंड लगाने की चेतावनी भी देने रहे हैं. कोविड 19 के प्रभाव को कम से कम करने का यह प्रयास व्यापारियों के भरोसे संभव हो पा रहा है. इसके लिए वह सभी भी बधाई के पात्र है.

जनपद में अब तक कुल 3367 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 2803 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जबकि, 90 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. जिले में फिलहाल कोरोना के 474 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details