उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: जमीनी विवाद नहीं, अवैध संबंधों के चलते हुई थी चाचा-भतीजे की हत्या - रायबरेली हत्या कांड

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीते 10 जुलाई को हुए सनसनीखेज डबल मर्डर केस का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया. बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजे की हत्या जमीनी विवाद में नहीं बल्कि अवैध संबंधों के चलते हुई है.

अवैध संबंधों के चलते हुई थी चाचा भतीजे की हत्या.

By

Published : Jul 14, 2019, 1:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः पुलिस की जांच में जो बात निकलकर सामने आई है, उसके अनुसार बीते करीब छह महीने से मृतक अंकित का गांव की एक लड़की के साथ अवैध संबंध था. झकरासी गांव का निवासी अतुल विश्वकर्मा, जो लड़की का भाई है. वह अपने एक साथी बिहारी यादव के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

मामले का खुलासा करते एसपी.

क्या है पूरा मामला-

  • 10 जुलाई को रायबरेली के झकरासी गांव में डबल मर्डर केस हुआ था.
  • निर्माणाधीन ढाबे पर देर रात मृतक अंकित और उसके 17 वर्षीय भतीजे की हत्या हुई थी.
  • मृतक के परिवार द्वारा जमीनी विवाद का हवाला देते हुए पड़ोस के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था.
  • पांच में से तीन लोगों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था.
  • पुलिस जांच में सामने आया है कि करीब छह महीने से मृतक अंकित का गांव की एक लड़की के साथ अवैध संबंध थे.
  • यही कारण रहा कि लड़की के भाई ने घटना को अंजाम दिया. अभियुक्त ने गुनाह कबूल कर लिया है.
  • अभियुक्त ने कहा कि मृतक अंकित सार्वजनिक रूप से कहता था कि मेरा अतुल विश्वकर्मा की बहन के साथ संबंध है.
  • उसकी बहन की शादी हो जाने के बाद ससुराल वालों से भी मृतक अंकित कहता था कि उसका लड़की से गलत संबंध है.

अतुल विश्वकर्मा और उसका दोस्त जो वास्तविक अभियुक्त हैं दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियारों को भी बरामद कर लिया है.
सुनील कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details