रायबरेली: जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में 3 जुलाई को बघेल गांव के नैया नाले में दतौरा गांव के प्रदीप का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटी गई बोलेरो गाड़ी व अवैध असलहे भी बरामद किए गए हैं.
दोनों आरोपियों पर पुलिस ने 20-20 हजार का इनाम घोषित किया था. बुधवार को उन्हें मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया गया. मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया.
नाले से बरामद किया गया युवक का शव
आपको बता दें कि जिले की महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बघेल गांव के पास नैया नाले में 3 जुलाई को दतौरा गांव के निवासी प्रदीप पांडेय का शव मिला था. मृतक के पिता ने थाने में तहरीर दी थी कि उसका पुत्र एक दिन पहले बोलेरो की बुकिंग पर बछरांवा गया था, लेकिन उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला.
नैया नाले से प्रदीप पांडेय का शव बरामद किया गया, लेकिन उसकी गाड़ी गायब थी. मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो क्षेत्र के दो शातिरों का नाम सामने आया. उनकी तलाश की जा रही थी.
एएसपी ने किया खुलासा
एएसपी रायबरेली नित्यानन्द रॉय ने बताया कि बुधवार देर रात बछरांवा पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. वहीं एक बोलेरो गाड़ी तेज रफ्तार में आ रही थी, जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाश गाड़ी लेकर महराजगंज की ओर भागे. इस पर एसओजी टीम व महराजगंज पुलिस ने सीओ के नेतृत्व में जाल बिछाया और गाड़ी आती देख उसे रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की.
फायरिंग में एक बदमाश घायल
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसको और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी रवि सिंह पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था. वहीं घायल बदमाश रंजीत सिंह पर भी 20 हजार का इनाम घोषित था. फिलहाल दोनों की निशानदेही पर 5 कारें व दो असलहे बरामद हुए हैं. घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी मिला है.