रायबरेली: जिला कारागार की दीवार फांदकर सोमवार की रात दो बंदी फरार हो गए थे, जिनको शिवगढ़ पुलिस ने बुधवार सुबह नेमुलापुर मजरे कुंभी से गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार की रात के बाद से ही शिवगढ़ और बछरावां की पुलिस दोनों बंदियों की तलाश में जुटी हुई थी.
रायबरेली जिला कारागार से भागे दो बंदी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला जेल में निरुद्ध दुष्कर्म और चोरी के दो आरोपी सोमवार देर रात फरार हो गए. पुलिस ने बुधवार को दोनों फरार बंदियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिस बात की जानकारी एसपी श्लोक कुमार ने दी.
बंदियों के वापस पकड़े जाने से जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. जिले के एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को दो अंडर ट्रायल बंदियों के जेल से भाग जाने की तहरीर नगर कोतवाली को प्राप्त हुई थी. तत्काल कई टीमों का गठन करके दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे. दोनों ही बंदियों के जल्द गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार के ईनाम की घोषणा भी की गई थी. बुधवार सुबह ही शिवगढ़ पुलिस व सलोन पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. 24 घंटे के अंदर ही दोनों की गिरफ्तारी कर ली गई, इसलिए दोनों ही पुलिस टीमों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
गिरफ्तार किए गए दोनों बंदियों की जानकारी:
- रंजीत पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम बहादुरपुर, मजरे अतरबहिया, थाना सलोन, जिला रायबरेली
- शारदा प्रसाद पुत्र रामफेर, निवासी शेरगढ़ पडरिया, थाना शिवगढ़, रायबरेली