रायबरेली: लालगंज कोतवाली पुलिस ने असलहों के तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तस्करों के पास से दो तमंचे व कारतूस भी बरामद किये गये हैं. पूछताछ में दोनों तस्करों नें अपने कुछ और साथियो के नाम बताए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को लालगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक एक बाइक से गांधी चौराहे से निकलने वाले है और उनके पास अवैध तमंचे है. इस सूचना पर पुलिस ने चौराहे पर जाल बिछाकर एक बाइक से आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में दोनों ने बताया कि शौक ने उन्हें असलहों की तस्करी करने पर मजबूर कर दिया.
रायबरेली: पुलिस ने दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद - अपराध
शनिवार को लालगंज कोतवाली पुलिस ने गांधी चौराहे पर जाल बिछाकर एक बाइक से आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जब युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए.
एसपी सुनील सिंह ने बताया कि पकड़े गये दोनों अभियुक्तों ने अपने कुछ साथियों के नाम बताए है जिनकी तलाश की जा रही है.इनके पास से 12 बोर के दो तमंचे और कारतूस बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि ये दोनों पढ़ाई का काम करते हैं. अभी हाल ही में शौकिया तौर पर इस कारोबार से जुड़ गये हैं..इन्होंने अपने दो साथियों के नाम बताये हैं जो कि कानपुर से जुड़े हुए हैं..दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के सामने पेश किया गया है, जहां से इन्हें जेल भेजा जाएगा. इनका एक साथी रिजवान पहले भी असलहों की तस्करी के जुर्म में जेल जा चुका है.