रायबरेली:जिले के गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के सहजोरा गांव के पास पंडित पुरवा में 27 अगस्त को किराना व्यवसायी मूलचंद यादव पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए थे. शनिवार को रायबरेली पुलिस ने फायर करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. एडिशनल एसपी ने बताया कि घटना का मुख्य कारण परिवारिक संपत्ति बटवारा और प्रेम-प्रसंग रहा है.
व्यापारी पर हमला करने वाले पुलिस की गिरफ्त में -
- 27 अगस्त को गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र में एक व्यापारी पर तीन लोगों ने फायरिंग की थी.
- फायरिंग करके आरोपी फरार हो गए थे.
- पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की.
- शनिवार को पुलिस ने मुख्य अभियुक्त समेत पांच लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार किया है.
- एडिशनल एसपी ने घटना की वजह प्रापर्टी विवाद और प्रेम-प्रसंग बताया है.