उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: व्यापारी पर भाई के साले ने ही किया था हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 27 अगस्त को व्यापारी पर हुए हमले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि यह घटना प्रेम-प्रसंग और प्रापर्टी विवाद को लेकर की गई थी.

गिरफ्तार अभियुक्त.

By

Published : Aug 31, 2019, 1:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:जिले के गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के सहजोरा गांव के पास पंडित पुरवा में 27 अगस्त को किराना व्यवसायी मूलचंद यादव पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए थे. शनिवार को रायबरेली पुलिस ने फायर करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. एडिशनल एसपी ने बताया कि घटना का मुख्य कारण परिवारिक संपत्ति बटवारा और प्रेम-प्रसंग रहा है.

व्यापारी पर फायरिंग करने वाले वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

व्यापारी पर हमला करने वाले पुलिस की गिरफ्त में -

  • 27 अगस्त को गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र में एक व्यापारी पर तीन लोगों ने फायरिंग की थी.
  • फायरिंग करके आरोपी फरार हो गए थे.
  • पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की.
  • शनिवार को पुलिस ने मुख्य अभियुक्त समेत पांच लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार किया है.
  • एडिशनल एसपी ने घटना की वजह प्रापर्टी विवाद और प्रेम-प्रसंग बताया है.

इसे भी पढ़ें:-रायबरेली: बेखौफ बदमाशों ने किराना व्यापारी को मारी गोली, हालत गंभीर

घटना का मुख्य कारण परिवारिक संपत्ति बंटवारा और प्रेम संबंध रहा. खुलासे में खास बात यह रही कि परचून व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं उसके छोटे भाई का साला था. इस मामले में कुछ अन्य लोगों ने उसका साथ दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- शशि शेखर सिंह, एडिशनल एसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details