रायबरेलीः देश में फैल रही कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया है. साथ ही विदेशों में फंसे लोगों वापस लाने के लिए भारत सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है. केन्द्र व राज्य सरकार भी रणनीति बनाकर आमजन की मदद के लिए तमाम तरह के अभियान चला रही है.
सरकारी योजनाओं की खुली पोल, डीएम ऑफिस पर मदद की गुहार लगाने पहुंचे भूखे लोग
लॉकडाउन के समय पूरे देश के लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है. इसके चलते केंन्द्र व राज्य सरकार लोगों के घर तक खाने-पीने व रोजमर्रा की अन्य वस्तुओं को पहुंचाने का दावा कर रहीं है. प्रदेश भर में हेल्प लाइन नंम्बर भी जारी किए गए हैं. लेकिन सरकार की ये योजनाएं कोरी नजर आ रहीं हैं. दरअसल, शनिवार को लगभग 12-15 लोग भूख से परेशान होकर रायबरेली के डीएम ऑफिस पर मदद की गुहार लगाने पहुंचे.
निराश होकर लौटे भूखे मजदूर
रायबरेली में झांसी से काम करने आए मजदूरों का लॉकडाउन के कारण काम- धंधा बंद हो गया है. इसके चलते इन लोगों के पास खाने-पीने में का राशन नहीं है. जिससे परेशान होकर लगभग12-15 लोग जिलाधिकारी से मदद मांगने के लिए पहुंचे थे. समूह की सदस्य सुनीता ने जानकारी देते हुए बताया कि वे लोग अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी कार्यालय आए थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है.