उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: 'रेड जोन' होने के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा रहे धज्जियां

रायबरेली जिले में शराब की दुकानों के साथ ही अन्य जरूरी सामानों की भी दुकानें खुलने लगीं. लिहाजा बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. ऐसे में सामान खरीदते समय लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं.

lockdown in raebareli.
दुकानों पर इकट्ठा हो रहे लोग.

By

Published : May 9, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: रेड जोन होने के बाद भी जिले में लापरवाही बरती जा रही है. धड़ल्ले से दुकानें खोली जा रही हैं और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर लोग खरीददारी कर रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग को किया दरकिनार
जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के बाजारों में लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन हो रहा है. शराब की दुकानें खुलने से अन्य दुकानें भी खुलने लगीं और लोग झुंड में गलियों, मोहल्लों में इकट्ठा होते दिखाई दिए. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं.

लापरवाही कर रहे लोग
हालांकि स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार को फ्लैग मार्च निकालकर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा भी लिया और लोगों से लॉकडाउन के पालन करने की बात कही. बावजूद इसके लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details