रायबरेली: जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर रामगढ़ी गांव के पास एसओजी टीम व बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश के पैरों में गोली लग गई. वहीं एसओजी के एक सिपाही के भी गोली लगने की बात सामने आ रही है. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों से पूछताछ भी की.
मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक. पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुए तीन दिन पहले हुई लूट में बदमाश के शामिल होने की बात बताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पूरी होने के बाद ही मामले में बोलने की बात कह रही है.
आपको बता दें कि जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले दिनदहाड़े एक सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना हुई थी. मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. शुक्रवार देर रात उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध एक बाइक पर सवार होकर घटनास्थल के पास से गुजर रहे हैं, जिस पर एसओजी टीम ने बाइक सवारों को रोकने के लिए घेराबंदी की. पुलिस की मानें तो बाइक सवार युवकों की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें एसओजी का एक सिपाही सर्वेश कुमार वर्मा घायल हो गया.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में पुलिस पर हमला करने वाला एक युवक घायल हो गया. वहीं उसका साथी मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे भी दबोच लिया. घायल युवक के दोनों पैरों में गोली लगी थी. उसे आनन-फानन सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी स्वप्निल ममगाई जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल से पूछताछ की. साथ ही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि घायल सोनू यादव है और उसका साथी पप्पू है. पुलिस को शक है कि हाल ही में हुई लूट में ये दोनों युवक शामिल थे. इनके द्वारा चलाई गई गोली से एसओजी टीम का एक सिपाही घायल हुआ है. जल्द ही मामले की जांच पूरी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.