रायबरेली: सरकार की ओर से स्किल मैपिंग के जरिए सभी प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के दावे किए जा रहे हैं. इसके बावजूद श्रमिक रोजगार के लिए तरस रहे हैं. आर्थिक तंगहाली से परेशान मजदूर अब किसी अन्य क्षेत्र में भी श्रम करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. हालांकि सरकारी महकमे जिले में स्केल मैपिंग के प्रक्रिया की शुरुआत करने का दावे कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर बयान करती है.
पंजाब के लुधियाना में शॉल की फैक्ट्री में काम करने वाले माता प्रसाद ने बताया कि उनका पॉवरलूम पर काम करने का करीब 18 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है, लेकिन जब से घर आएं हैं, तब से कोई काम नहीं मिला है. वहीं स्किल मैपिंग के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि गांव में इस विषय पर किसी को कोई जानकारी नहीं है. हमारे पास अभी तक कोई जानकारी लेने भी नहीं आया. हालांकि उनका मानना है कि सरकार की पहल से बदलाव हो सकता है, लेकिन फिलहाल यहां कुछ होता नहीं दिख रहा.