उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली जिला अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात शिशु, हड़कंप - child in toilet of district hospital

रायबरेली जिला अस्पताल(Raebareli district hospital) के शौचालय में नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया. उसके मां और पिता का कोई पता नहीं चला है. फिलहाल अस्पताल प्रशासन की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
रायबरेली जिला अस्पताल

By

Published : Sep 4, 2022, 5:24 PM IST

रायबरेलीः जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड के शौचालय में रविवार को एक नवजात शिशु के मिलने से हड़कंप मच गया. वहां मौजूद सफाई कर्मियों ने नवजात को तत्काल इमरजेंसी पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने उसका परीक्षण किया. बच्चा लड़का बताया गया. वहीं, उसके मां और पिता का कोई पता नहीं चला है. फिलहाल अस्पताल प्रशासन की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ईएमओ डॉक्टर अतुल पांडेय ने बताया कि जिला अस्पताल का सफाई कर्मी जब सफाई के लिए शौचालय के नजदीक पहुंचा, तो उसे उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. उसने बच्चे की तलाश की तो वह शौचालय में मिला. आनन- फानन में उसे चिकित्सीय परीक्षण के लिए इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां बाल रोग विशेषज्ञ ने उसका परीक्षण किया. नवजात पूर्ण रूप से स्वस्थ पाया गया है. उसके मां और पिता का कोई पता नहीं चला है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ईएमओ डॉक्टर अतुल पांडेय

पढ़ेंः मेरठ मेडिकल कॉलेज से चोरी हुआ बच्चा बरामद, CCTV में कैद शातिर चोर

बता दें, कि कुछ दिनों पहले जिले के सलोन तहसील क्षेत्र के परशदेपुर में सलोन मार्ग पर सईं नदी के पुल के नीचे एक नवजात बच्ची मिली थी. अभी वह मामला शांत भी नही हुआ था कि आज जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड के शौचालय में नवजात शिशु के मिलने से चर्चा का बाजार गर्म हो गया.

पढ़ेंः ऑपरेशन के बाद नवजात शिशु की मौत, हाॅस्पिटल सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details