उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: दबंगो ने बस चालक पर किया हमला, कई यात्री घायल - up police news

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कुछ शरारती तत्वों ने एक बस चालक पर हमला कर दिया. हमले में बस के शीशे टूट गये, जिससे बस में बैठे कुछ यात्रियों को भी चोटें आई हैं. मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है.

रायबरेली में बस चालक पर दबंगों ने हमला किया.

By

Published : Sep 3, 2019, 11:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST


रायबरेली:सूबे में भले ही सरकार कानून व्यवस्था को लेकर तमाम दावे करे, लेकिन जनपद में वारदातों पर लगाम लगती नहीं दिख रही है. जिले के बस अड्डा चौराहे के निकट दबंगो ने सरकारी बस चालक को घेरकर हमला कर दिया. दबंगों ने बस को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही बस पर सवार यात्रियों को भी चोटिल कर दिया. घटना का संज्ञान स्थानीय पुलिस ने लेकर जांच शुरू कर दी है.

रायबरेली में बस चालक पर दबंगों ने हमला किया.


बस चालक ने सुनाई आपबीती

  • बस चालक अजय बहादुर सिंह ने बताया कि वह कलकत्ता से बस लेकर रायबरेली डिपो आ रहा था.
  • बस अड्डा चौराहे के निकट करीब पांच से छह लोग उस पर हमला करने का इशारा करने लगे.
  • शरारती तत्वों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे बस भी क्षतिग्रस्त हो गयी.
  • बस में हुए हमले से बस ड्राइवर सहित बस में बैठे यात्रियों को भी चोटें आई हैं.
  • पीड़ित बस चालक ने मामले में अभियोग पंजीकृत कराया है.
  • बस चालक ने बताया कि पूर्व में कुछ लोगों से उसका बस खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. तभी उन लोगों ने हमला किया है.

पढें-बरेली: IPS की फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से करता था चैटिंग, गिरफ्तार

चालक के ऊपर बस स्टेशन परिसर में हमला किया गया. मामलें की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई है. हमलावरों के विरुद्ध एफआईआर भी लिखाई जाएगी.
-कैलाश राम - डीआरएम

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details