रायबरेली:सूबे में भले ही सरकार कानून व्यवस्था को लेकर तमाम दावे करे, लेकिन जनपद में वारदातों पर लगाम लगती नहीं दिख रही है. जिले के बस अड्डा चौराहे के निकट दबंगो ने सरकारी बस चालक को घेरकर हमला कर दिया. दबंगों ने बस को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही बस पर सवार यात्रियों को भी चोटिल कर दिया. घटना का संज्ञान स्थानीय पुलिस ने लेकर जांच शुरू कर दी है.
बस चालक ने सुनाई आपबीती
- बस चालक अजय बहादुर सिंह ने बताया कि वह कलकत्ता से बस लेकर रायबरेली डिपो आ रहा था.
- बस अड्डा चौराहे के निकट करीब पांच से छह लोग उस पर हमला करने का इशारा करने लगे.
- शरारती तत्वों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे बस भी क्षतिग्रस्त हो गयी.
- बस में हुए हमले से बस ड्राइवर सहित बस में बैठे यात्रियों को भी चोटें आई हैं.
- पीड़ित बस चालक ने मामले में अभियोग पंजीकृत कराया है.
- बस चालक ने बताया कि पूर्व में कुछ लोगों से उसका बस खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. तभी उन लोगों ने हमला किया है.