उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीमरदार भगवान के सहारे, जिम्मेदारों ने सीएचसी की दवाओं को किया आग के हवाले - रायबरेली सीएचसी

रायबरेली के लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाखों कीमत की बिना एक्सपायरी दवाओं को जलाया जा रहा था. इसकी जानकारी किसी ने एसडीएम को दी तो वो मौके पर पहुंचे और अधीनस्थों की मदद से आग को बुझवाया.

कचरे के ढेर में सरकारी दवाएं.
कचरे के ढेर में सरकारी दवाएं.

By

Published : Sep 28, 2021, 5:27 PM IST

रायबरेलीः प्रदेश में दवाइयों के अभाव में लाखों मरीजों की मौत हो जाती है. वहीं सरकार उनको दवाएं मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयत्न करती है. अरबों कीमत की दवाएं खरीदकर उन्हें अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाती है, लेकिन जिनके कंधों पर इन दवाइयों के वितरण की जिम्मेदारी है. उनकी लापरवाही के कारण ये दवाएं जरूरतमंदों को नहीं मिलती. जब कभी इन दवाइयों की खोज की जाती है तो आनन-फानन इन दवाइयों को आग के हवाले कर दिया जाता है.

एक ऐसा ही मामला रायबरेली के लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिला जब लाखों कीमत की अन एक्सपायरी दवाओं को जलाया जा रहा था. इसकी जानकारी किसी ने एसडीएम को दी तो वो मौके पर पहुंचे और अधीनस्थों की मदद से आग को बुझवाया.

कूड़ेदान में जलती मिलीं दवाएं.

दरअसल मंगलवार को जिले के लालगंज में संचालित सीएचसी में पीछे की ओर तेज आग लगी थी. हवा में दवाइयों के जलने की बदबू आ रही थी. लोग अस्पताल के पीछे ये देखने के लिए गए कि क्या जल रहा है. जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्हें आग में दवा जलते हुए दिखाई दी. इस पर उन्होंने इसकी सूचना उपजिलाधिकारी लालगंज को दी. सूचना पर एसडीएम अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग को बुझवाया. जिससे वहां लाखों की कीमत की दवाएं जलने से बच गईं. वहीं बहुत सी दवाएं आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गईं.

इसे भी पढ़ें- एम्स रायबरेली में पुराने भवनों को किया जाएगा ध्वस्त, कैबिनेट की मिली मंजूरी

फिलहाल एसडीएम ने मामले की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उपजिलाधिकारी लालगंज विजय कुमार ने बताया कि अक्टूबर 2022 में अन एक्सपायर लाखों की दवाओं को आग के हवाले किया गया था. आग बुझा दी गई है. कुछ दवाओं को जलने से बचा लिया गया है. इन दवाओं को नष्ट करने के लिए सीएचसी लालगंज जिम्मेदार है. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details