रायबरेली: जनपद के लालगंज के सरेनी थाना क्षेत्र के गंगागंज में रविवार तेज रफ्तार पिकअप ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके से पिकअप चालक फरार हो गया. वहीं गंभीर रुप से घायल कार सवार दोनों युवकों को तत्काल सीएचसी लालगंज लाया गया, जहां 30 वर्षीय गुफरान की मौत हो गई.
रायबरेली: सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल - रायबरेली समाचार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में तेज रफ्तार पिकअप ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार दो युवक घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में सीएचसी लालगंज लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
सड़क हादसा
वहीं इमरान को सीएचसी लालगंज से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोनों मूल रूप से रायबरेली जिले के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें -मथुरा: तेज रफ्तार ट्रक ने अधेड़ को मारी टक्कर, मौत
मृतक नदवा लखनऊ में बतौर शिक्षक तैनात थे. वहीं घायल एसबीआई बैंक में कार्यरत है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST