रायबरेली: हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. एक प्रेमी युगल की हत्या कर दोनों के शवों को पेड़ से लटका दिया गया. प्रेमी युगल एक ही गांव के रहने वाले थे और उनके प्रेम प्रसंग के बारे में गांव के लोगों को पता था. इनका शव मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है.
- मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र का है.
- इसी इलाके के एक गांव में प्रेमी युगल की हत्या कर उनका शव पेड़ से लटका दिया गया.
- दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे, इनके प्रेम प्रसंग की जानकारी गांव वालों को थी.
- जानकारी के अनुसार ये दोनों शादी करने की तैयारी कर रहे थे.
- गांव के ही एक बाग में दोनों का शव लटकता मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
- इस मामले में अभी तक किसी पर आरोप सामने नहीं आया है.
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिये गये थे.