रायबरेली: सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को रायबरेली का दौरा कर रहे हैं. डिप्टी सीएम सई नदी के कोरचंदामऊ घाट पर प्रस्तावित पुल का शिलान्यास करेंगे और राही क्षेत्र के भदोखर में जनसभा का संबोधन भी करेंगे.
रायबरेली पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, करेंगे प्रस्तावित पुल का शिलान्यास - यूपी सरकार
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रायबरेली का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम सई नदी पर प्रस्तावित पुल का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले उपमुख्यमंत्री का यह दौरा कांग्रेस को उसके गढ़ में भाजपा द्वारा घेरने की कवायद के रुप में देखा जा रहा है. डिप्टी सीएम सई नदी के कोरचंदामऊ घाट पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे और राही क्षेत्र के भदोखर में जनसभा का संबोधन भी करेंगे.
रायबरेली वर्षों से सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र रहा है और कल ही कांग्रेस पार्टी द्वारा एलान किया गया कि रायबरेली से इस बार फिरसोनिया गांधी को ही चुनाव उम्मीदवार बनाया जाएगा. सोनिया के फिर से चुनाव मैदान में आने की खबर से स्थानीय कांग्रेसी खासे उत्साहित है.भाजपा के लिए भी यह संदेश दिया गया कि कांग्रेस अपने गढ़ को आसानी से गंवाने के पक्ष में नहीं है.