रायबरेलीः जिले में पशुपालकों के केसीसी कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. रायबरेली जिले में केसीसी कार्ड के 4384 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिले के पशु चिकित्सा विभाग द्वारा केसीसी कार्ड बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर बैंकों को भेजे जा रहे हैं. किसानों की तरह अब पशुपालकों, मत्स्य पालकों के भी केसीसी कार्ड बनाए जाएंगे. इस योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा सभी बैंकों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं.
किसानों को उपलब्ध कराए जाने वाले केसीसी कार्ड की तर्ज पर अब पशुपालक भी लाभ उठा सकेंगे. केंन्द्र सरकार की एक योजना के तहत अब पशुपालकों के भी केसीसी कार्ड बनाए जाएंगे. इस संबंध में रायबरेली के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह चौहान ने ईटीवी भारत को महत्वपूर्ण जानकारी दी.