रायबरेली: लॉकडाऊन के सातवें दिन बैंकों में 10 से 4 बजे तक पब्लिक डीलिंग होती देखी गई. हालांकि इस दौरान भारी भीड़ नहीं देखने को मिली पर सरकार द्वारा जन धन योजना के तहत महिलाओं के खोले गए खातों में पैसा भेजे जाने की खबर पर लोगों ने बैंकों का रुख किया. बैंक अधिकारियों के अनुसार कुछ ऐसे लोग भी रहे, जिनके द्वारा धन निकासी भी की गई.
रायबरेली: लॉकडाऊन के सातवें दिन बैंकों में जनधन खाता धारकों की बढ़ी आमद - लॉकडाऊन के सातवे दिन बैंको में लोगों की भीड़
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लॉकडाउन के दौरान बैंकों में 10 से 4 बजे तक पब्लिक डीलिंग होती देखी गई. सरकार द्वारा जन धन योजना के तहत महिलाओं के खोले गए खातों में पैसा भेजे जाने की खबर पर लोगों ने बैंकों का रुख किया.
लॉकडाउन के बाद से ही शहरी क्षेत्र की ज्यादातर बैंक शाखाओं में इन दिनों सन्नाटा पसरा देखा गया था. वहीं ग्रामीण क्षेत्र स्थित बैंक शाखाओं में लोगों की हलचल भी देखी गयी थी. हालांकि इनमें ज्यादातर लोग सरकार की घोषणा के बाद पासबुक इंट्री कराने, खाते में बैलेंस जानने समेत अन्य जानकारी करने वाले ही रहे.
इसी बीच केंद्र सरकार की ओर से कोरोना से प्रभावित जरूरतमंदों के लिए सहायता राशि देने की घोषणा की गई थी, जिसको लेकर मंगलवार को बैंकों में खाताधारकों की आमद दिखी. शहर के इलाहाबाद बैंक की रेलवे स्टेशन रोड ब्रांच के शाखा प्रबंधक मो. इफ्तेकार अहमद ने बताया कि पीएमजेडीवाई के तहत खोले गए महिला खाता धारकों में बैलेंस इन्क्वारी के अलावा कुछ महिलाओं द्वारा धन निकासी भी की गई. सरकार के इस प्रयास से लोगों में खुशी भी देखी गई.