रायबरेली: देश में लॉकडाउन के दौरान पुलिस का मानवीय स्वरूप देखने को मिल रहा है. शहर कोतवाली प्रमुख अतुल कुमार सिंह ने दूरभाष के जरिए सूचना मिलने पर तत्काल जरुरतमंदों को घर-घर जाकर खाद्य सामग्री वितरित की.
रायबरेली: पुलिस घर-घर जाकर बांट रही खाद्य सामग्री - पुलिस का मानवीय स्वरुप
हमेशा कड़ा रुख अख्तियार करने वाली पुलिस का देश में लॉकडाउन के दौरान मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है. जगह-जगह पुलिस लोगों की सेवा में लगी हुई है. यूपी की रायबरेली पुलिस घर-घर जाकर जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री बांट रही है.
पुलिस की सेवा
इस दौरान बुजुर्गों, बीमारों, बच्चों और महिलाओं के प्रति पुलिस की ओर से विशेष नम्रता बरते जाने की बात कही गई. शक्रवार को करीब सात गरीब परिवारों को राशन समेत अन्य खाद्य सामग्रियों का वितरण हुआ.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST