उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत - husband and wife died in road accident in raebareily

रायबरेली के लालगंज में रेल कोच के सामने एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों को सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

लालगंज में बुलेरो ने मारी बाइक को टक्कर

By

Published : Jul 15, 2019, 8:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले के लालगंज में रेल कोच कारखाने के सामने एक दर्दनाक हादसा हो गया. मंदिर से दर्शन कर अपनी पत्नी के साथ लौट रहे रुकेश सिंह की बाइक को एक बुलेरो ने टक्कर मार दी. टक्कर से दंपति सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए. आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जंहा डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते सीएचसी के डॉक्टर.

कार ने बाइक को मारी टक्कर-

  • लालगंज के कुमहड़ौरा गांव के रहने वाले रुकेश अपनी पत्नी उर्वशी के साथ बाइक से ऐहार गांव स्थित बलेहश्वर मंदिर में दर्शन करने आए थे.
  • वापसी के समय आधुनिक रेल कोच के सामने पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.
  • टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया.
  • लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दंपति को सीएचसी लालगंज पहुंचाया.
  • यहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details