रायबरेली:सोमवार देर शाम रायबरेली के बछरांवा थाना क्षेत्र के चूरूवा मंदिर के पास रास्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ प्रयागराज पर उस समय एक हादसा हो गया, जब प्रयागराज जिलाधिकारी की कार में एक तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी. गनीमत ये रही कि जब हादसा हुआ, तो डीएम संजय खत्री व परिवार के लोग गाड़ी में नहीं थे. लेकिन गाड़ी में मौजूद ड्राइवर अजय कुमार मामूली रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए सीएचसी बछरांवा पहुंचाया. साथ ही जिलाधिकारी (Prayagraj DM Car Accident) और उनके परिवार को दूसरी गाड़ी से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया.
जानकारी के अनुसार प्रयागराज के ज़िलाधिकारी संजय खत्री के वाहन को चुरवा के पास एक वैन ने टक्कर (road accident in raebareli) मार दी. उस वक्त संजय खत्री अपने परिवार के साथ लखनऊ से प्रयागराज के लिए लौट रहे थे. रास्ते में पड़ने वाले चूरूवा मंदिर में दर्शन के लिए गए हुए थे. इसमें उनका चालक अजय कुमार मामूली रूप से घायल हो गया. बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका प्राथमिक उपचार कराने के बाद घर भेज दिया गया.