उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में आयोजित किया गया संसदीय स्वास्थ्य मेला

रायबरेली में बुधवार को संसदीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य मेले में एलोपैथी, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सक मौजूद रहे. इस मेले में एक ही स्थान पर विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा रोगियों को परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई.

संसदीय स्वास्थ्य मेला
संसदीय स्वास्थ्य मेला

By

Published : Mar 4, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः जिले में आम जनमानस को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन बुधवार को ज्यादा भीड़ देखने को मिली. एक ही स्थान पर विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों द्वारा रोगियों को परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई. मेले में एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के अलावा आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक समेत यूनानी चिकित्सक भी लोगों को परामर्श देते दिखे.

संसदीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन.

स्वास्थ्य मेले में इलाज कराने पहुंचे स्थानीय निवासी राजेंद्र अवस्थी ने सरकार की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहां कि निश्चित रूप से रोगियों के इलाज के लिए मेले में कई सुविधाएं दी गई हैं. बेहतर प्रचार-प्रसार के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सकता है.

पढ़ें-लखनऊ: पार्टी मुख्यालय पर आज होगी भाजपा नेताओं की बैठक

चिकित्साधिकारी डॉ.एके चौधरी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है. शहर के जीआईसी ग्राउंड में इस आयोजन से भारी संख्या में मरीजों को फायदा मिल रहा है. मौके पर ही चिकित्सकों की सलाह के अनुसार विभिन्न जरूरी परीक्षण की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

कुल 78 मेडिकल सपोर्ट स्टाफ की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से संबंधित चिकित्सकों के सहयोग से भी इलाज किया जा रहा है. एलोपैथी के अलावा आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व यूनानी चिकित्सा पद्धति के जानकार चिकित्सकों की सेवाएं भी इस मेले में उपलब्ध है.




Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details