रायबरेलीः जिले में आम जनमानस को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन बुधवार को ज्यादा भीड़ देखने को मिली. एक ही स्थान पर विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों द्वारा रोगियों को परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई. मेले में एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के अलावा आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक समेत यूनानी चिकित्सक भी लोगों को परामर्श देते दिखे.
स्वास्थ्य मेले में इलाज कराने पहुंचे स्थानीय निवासी राजेंद्र अवस्थी ने सरकार की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहां कि निश्चित रूप से रोगियों के इलाज के लिए मेले में कई सुविधाएं दी गई हैं. बेहतर प्रचार-प्रसार के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सकता है.