उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का प्रभाव: रायबरेली में स्कूल खोलना पड़ा महंगा, FIR दर्ज - कोरोना के चलते स्कूल बंद

कोरोना वायरस के चलते स्कूलों और कॉलेजों को दो अप्रैल तक बंद करने के आदेश हैं. बावजूद इसके रायबरेली का एक निजी स्कूल खुला था, जिस पर एसडीएम ने छापेमारी की. उन्होंने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.

डीएम के आदेश के बाद भी खोला गया स्कूल.
डीएम के आदेश के बाद भी खोला गया स्कूल.

By

Published : Mar 20, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:कोरोना वायरस के चलते सरकार ने दो अप्रैल तक स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए हैं. बावजूद इसके जिले के ऊंचाहार स्थित एक निजी स्कूल खुला था. सूचना पर पहुंचे ऊंचाहार के उपजिलाधिकारी केशवनाथ गुप्ता ने छापेमारी की और स्कूल पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.

डीएम के आदेश के बाद भी खोला गया स्कूल.

मामला रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के एसजेएस स्कूल का है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी स्कूल खुला होने की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उपजिलाधिकारी ने देखा कि बच्चे पेपर दे रहे थे. बच्चों से परीक्षा कॉपी और पेपर लेकर एसडीएम ने तत्काल स्कूल पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की बात कही और स्कूल को दोबारा दो अप्रैल तक न खोलने की हिदायत भी दी.

इसे भी पढ़ें:-रायबरेली: कोरोना वायरस को लेकर चीन पर बरसे श्याम साधु, कहा- हव्वा न बनाएं रहे सचेत

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details