उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में किसानों पर दोहरी मार, तैयार फसल पर चलवाया ट्रैक्टर - तैयार फसल पर चलवाया ट्रैक्टर

यूपी के रायबरेली में सब्जी किसानों पर दो तरफा मार पड़ रही है. एक तो लॉकडाउन के कारण मार्केट में सब्जी की आपूर्ति बाधित है, वहीं मौसम की मार से भी सब्जी किसान परेशान हैं. इन हालात से परेशान होकर एक किसान ने अपने खेतों में खड़ी सोया बीन और बैंगन की फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया है. उसका कहना है कि इस फसल की बाजार में मांग नहीं है और अगली फसल बोने का भी समय हो गया है.

परेशान किसान ने तैयार फसल पर चलवाया ट्रैक्टर
परेशान किसान ने तैयार फसल पर चलवाया ट्रैक्टर

By

Published : May 5, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन चल रहा है. जिसकी वजह से उद्योग धंधे पूरी तरह बंद हैं. दिन-ब-दिन आर्थिक संकट बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे हालात में किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ मौसम की बेरहम मार ऊपर से लॉकडाउन ने उनकी कमर तोड़ दी है. कुछ ऐसे ही हालात रायबरेली के नसीराबाद क्षेत्र के किसानों के भी हैं. जिसके बाद यहां किसानों ने परेशान होकर अपनी खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जुतवा दिया है.

रायबरेली में किसान परेशान

रायबरेली के नसीराबाद में किसान कुमार मौर्या मौजूदा हालात से इस कदर परेशान हैं कि उन्होंने अपने खेतों में खड़ी सोया बीन और बैंगन की फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया. जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो किसान कुमार मौर्या ने बताया कि फसल तो पूरी तरह से तैयार है और पैदावार भी अच्छी हुई है, लेकिन मूल्य सही नहीं मिल रहा है. मंडी में भी मांग ज्यादा नहीं है. इसलिए इसको ट्रैक्टर से जुतवा दिया है. किसान कुमार मौर्य का कहना है कि बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन अब अगली फसल भी बोनी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details