उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: DM-SP ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा निर्देश - रायबरेली सामुदायिक किचन

यूपी के रायबरेली में डीएम शुभ्रा सक्सेना और एसपी स्वप्निल ममगेन ने ऊंचाहार पहुंचकर सामुदायिक किचन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने किचन में व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

raibareli news
डीएम शुभ्रा सक्सेना और एसपी स्वप्निल ममगेन

By

Published : May 4, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच जिला प्रशासन फिलहाल निरीक्षण कार्य में व्यस्त दिख रहा है. विभिन्न तहसीलों में डीएम शुभ्रा सक्सेना औचक निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जानने का काम कर रही हैं. इसी क्रम में एसपी स्वप्निल ममगेन के साथ सोमवार को उन्होंने ऊंचाहार पहुंचकर जनता किचन का जायजा लिया.

डीएम शुभ्रा सक्सेना ने किया निरीक्षण

दिए जरूरी दिशा-निर्देश
इस दौरान डीएम ने रसोई घर के समीप साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को भी फॉलो करने की बात कही. इसके बाद मुस्तफाबाद के क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचकर कोरोना संदिग्धों को मिल रही सुविधाओं को भी परखा.

क्षेत्र में कोरोना की दहशत
बता दें कि रविवार को शहर में निजी क्लीनिक संचालक चिकित्सक की कोरोनो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद से ही जिले में अफरा तफरी का माहौल दिखाई दिया. हालांकि मधुबन क्रासिंग इलाका हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया जा चुका है. इसके बाद भी लोगों में कोरोना की दहशत साफ तौर पर देखी जा रही है.




Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details