रायबरेली: सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा ने दिनेश सिंह को रायबरेली सीट से टिकट दिया है. स्थानीय उम्मीदवारों से लेकर राजधानी लखनऊ और दिल्ली तक कई ऐसे भाजपा नेताओं के नामों की चर्चा पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रही थीं. वहीं काफी लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा हाईकमान ने स्थानीय एमएलसी और कभी गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे दिनेश सिंह पर अपना भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है.
कांग्रेस के बागी एमएलसी दिनेश सिंह को भाजपा ने रायबरेली से दिया टिकट
कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए दिनेश सिंह को भाजपा ने रायबरेली सीट से टिकट दिया है. दिनेश सिंह सोनिया गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.
बता दें कि दिनेश सिंह के भाई अवधेश सिंह रायबरेली से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. वहीं उनके दूसरे भाई राकेश सिंह हरचंदपुर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक चुने गए हैं. लगभग सभी बड़े सियासी दलों में अपनी हाजिरी लगा चुके दिनेश सिंह 2017 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. उनको भाजपा में शामिल कराने के लिए खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रायबरेली आए थे. तभी से यह कयास लगाया जा रहा था 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी दिनेश सिंह पर अपना दांव लगा सकती है.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी के इलेक्शन कैंपेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिनेश सिंह कांग्रेस के स्थानीय संगठन की कमजोरी और मजबूती दोनों से वाकिफ हैं. इसके साथ ही वह भाजपा कॉडर से भी भली भांति परिचित हैं. ऐसे में इस बार के चुनाव में दिनेश सिंह को प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने मुकाबले में रोचकता बरकरार रखी है.