रायबरेली: जिले में एक दिव्यांग का शव पेड़ से लटकता मिला है. मृतक की उम्र 22 वर्ष के आस-पास है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मृतक युवक अशोक से कच्ची शराब पिछले कई सालों से बिचवाई जा रही थी.
दरअसल, ये मामला जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के टिलवा गांव का है. इस गांव के बाहर पेड़ से एक 22 वर्षीय दिव्यांग युवक का शव लटकता मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. बेटे को इस हाल में देखकर पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. कुछ ही पलों ये खबर पूरे इलाके में फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक अशोक बीते रविवार को रात 8 बजे घर से अपनी ट्राई साइकिल लेकर निकला था. देर रात तक जब वह घर वापस नहीं पहुंचा. तो परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. सुबह परिजनों को उसके फांसी पर लटके होने की सूचना मिली. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 22 वर्षीय मृतक अशोक से कच्ची शराब पिछले कई सालों से बिचवाई जा रही थी. बाहर का एक शख्स बाइक से कच्ची शराब लाकर गांव के बाहर रात में उसे दे जाता था, जिसे मृतक बेचता था.
हर रोज की तरह वह रविवार को घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा. सुबह उसका शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला. मृतक के पड़ोसी का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह बहुत सीधा-साधा था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, कि आखिर ये हत्या है या आत्महत्या.