रायबरेली: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक गांव में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसका प्रेमी घर पहुंचा गया था. इसके बाद प्रेमिका के पति और उसके ससुर ने दोनों को पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया. जानकारी पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक छुड़ाया. इसके बाद महिला और युवक को लेकर थाने ले आई.
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे की शादी 5 वर्ष पहले डलमऊ क्षेत्र में की थी. उनकी बहू का चाल चलन ठीक न होने की वजह से उन्होंने अपने बेटे और बहू के घर से अलग कर दिया था. वह दोनों घर से अलग एक मकान में रह रहे थे. वहीं, गुरुवार की रात उनकी बहू का प्रेमी डलमऊ क्षेत्र के कृष्णा नगर रहने वाले अंकित यादव ससुराल मिलने पहुंचा था. जानकारी मिलने पर वह और बेटे ने बहू को उसके प्रेमी अंकित के साथ कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद गाली गलौज करते हुए प्रेमी को पेड़ में रस्सी के सहारे बांध दिया. इसके साथ ही बहू प्रेमी के पास खड़ी हो गई. मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.