रायबरेली:उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नामी कंपनी के नाम से नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने का मामला सामने आया है. शिकायत पर हिंदुस्तान लीवर के अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ तहसील सलोन के कई दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दुकान से लाखों रुपये का नकली सामान बरामद किया. अधिकारियों ने बताया अन्य दुकानों पर जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पूरा मामला सलोन तहसील क्षेत्र के सलोन कस्बे का है. यहां कॉस्मेटिक की दुकानों पर हिंदुस्तान लीवर कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने की शिकायत की गई थी. शिकायत के बाद हिंदुस्तान लीवर कंपनी के एरिया मैनेजर सुभाष और ऑपरेशन मैनेजर अंसार खान ने पुलिस टीम की सहायता से 4 दुकानों में छापेमारी की. कॉस्मेटिक की दुकानों में छापेमारी की सूचना पर आस-पास की दुकानों में भगदड़ मच गई. जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान लीवर कंपनी के अधिकारियों ने लाखों रुपये का नकली सामान बरामद किया. इसके साथ ही सभी सामानों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी.