रायबरेलीःउत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सोमवार कोमहराजगंज थाना इलाके मेंएक झोलाछाप मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा इंजेक्शन लगाते ही 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
मामला महराजगंज थाना इलाके के अजीतगंज गांव निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि उसका 7 वर्षीय बेटा आर्यन को तेज बुखार था. उसे इलाज के लिए थुलवासा में मेडिकल स्टोर चलाने वाले वीरेंद्र यादव के यहां लेकर पहुंचे थे. यहां मेडिकल स्टोर संचालक ने बच्चे का बुखार जल्दी ठीक करने के लिए इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी. संचालक द्वारा कहने पर परिजन तैयार हो गए. इंजेक्शन लगाते ही बच्चे की हालत गंभीर हो गई. बच्चा तड़प-तड़पकर चीखने चिल्लाने लगा. परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी.