रायबरेली: सीजन की पहली बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोल दी है. विकास भवन समेत जिले के सभी सरकारी कार्यालय पानी में डूबे नजर आए. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 24B पर मुंशीगंज के समीप हाईवे से लगे फुटपाथ पर बारिश के बाद मिट्टी धंस गई है और गहरी खाई बन गई है, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है.
- रायबरेली शहर के एक छोर पर स्थित मुंशीगंज कस्बे के बाईपास को अभी प्रयागराज कुंभ के ठीक पहले निर्मित कर तैयार किया गया था.
- बड़े-छोटे समेत तमाम वाहनों का लगातार दिन-रात इस मार्ग से आवागमन होता है.
- बड़े मंत्रियों समेत सूबे के तमाम आला अधिकारी भी राजधानी से प्रयागराज जाने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं.
- बारिश के कारण इस मार्ग से सटे फुटपाथ पर मिट्टी धंसने से गहरी खाई बन चुकी है.
- विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.