रायबरेली:श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूमधाम के बीच गुरुबख्शगंज थाने में एक कांस्टेबल ने हेड कांस्टेबल पर हमला बोल दिया. वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते तब तक हमलावर कांस्टेबल फरार हो गया. हमले में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें सीएचसी जतुआ टप्पा ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है. सूचना मिलते पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया और मामले की जांच सीओ लालगंज को सौंप दी.
दरअसल, आम जनमानस के साथ-साथ प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार खाकी भी बड़े ही धूमधाम से मनाती है. सभी थानों व पुलिस लाइन में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. पुलिस अधिकारी व कर्मचारी इस त्योहार में शरीक होते हैं. सोमवार देर रात रायबरेली जिले के विभिन्न थानों में पुलिसकर्मियों द्वारा इस त्योहार को मनाया जा रहा था. जिले के गुरुबख्शगंज थाना परिसर में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा था. थाना परिसर में थानाध्यक्ष व उनके अधीनस्थों द्वारा ग्रामीणों के साथ संकीर्तन का आयोजन किया गया था.