रायबरेली: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका लखनऊ सेशन कोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई, जिसके बाद रायबरेली के कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में मंगलवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेसवार्ता में प्रमुख तौर पर पूर्व विधायक अशोक सिंह और शहर अध्यक्ष सईदुल हसन के अलावा तमाम कांग्रेसी पदाधिकारी गण मौके पर मौजूद रहे.
कांग्रेसी सड़कों पर उतर कर करेंगे विरोध
प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए रायबरेली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिकों की अनदेखी करते हुए मनमानी करने पर उतारू थी. जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इसका विरोध किया, तब सरकार ने उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया. पंकज तिवारी ने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जेल में बंद कांग्रेस अध्यक्ष को यातनाएं दी जा रही हैं. उनको नर्वस करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सरकार अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ अब रायबरेली में भी कांग्रेसी सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार भले ही सभी को जेल भेज दे पर अब कांग्रेसी शांत नहीं बैठेंगे.