रायबरेली: प्रियंका गांधी के पुलिस पर अभद्रता के आरोप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार को जब प्रियंका रायबरेली में दिवंगत कांग्रेस नेता के यहां शोक व्यक्त करने पहुंचीं, तो उनसे मिलने आ रहे स्थानीय कांग्रेसी नेता को पुलिस ने रोक लिया और धक्का-मुक्की की. जब प्रियंका गांधी को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने उसे मिलने को बुला लिया. कांग्रेसी नेता ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर माहौल बिगड़ना चाह रही है.
रायबरेली: प्रियंका के बाद राहुल ने पुलिस पर लगाया धक्का-मुक्की करने का आरोप
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में प्रियंका गांधी से मिलने जा रहे कांग्रेसी नेता राहुल बाजपेई को पुलिस ने रोक लिया और धक्का मुक्की की. राहुल का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर माहौल बिगाड़ना चाह रही है.
कांग्रेसी नेता ने पुलिस पर लगाया रोकने और धक्का मुक्की का आरोप.
पढ़ें पूरा मामला
- शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में एक महिला पुलिस अधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाया था और मामले ने तूल भी पकड़ लिया था.
- रविवार को प्रियंका रायबरेली में दिवंगत कांग्रेसी नेता सुनील श्रीवास्तव के घर उनके शोकाकुल परिवार से मिलने उनके आवास पर आईं.
- उस समय वहां खड़े युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल बाजपेई जैसे ही आगे बढ़े तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका और उनके साथ धक्का मुक्की की.
- इसकी जानकारी जैसे ही प्रियंका गांधी को हुई उन्होंने राहुल को तत्काल अपने पास बुला लिया.
- राहुल बाजपेई का आरोप है कि पुलिस यहां का माहौल बिगाड़ना चाह रही है.
- कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस निरंकुश हो गई है, उसके के लिए ये सब करना अब आम बात हो गई है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST