रायबरेली: जिले के भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर गांव में गुरुवार सुबह दो गुटों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे. कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर संघर्ष हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है.
रायबरेलीः जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे - दो पक्षों में मारपीट
यूपी के रायबरेली में गुरुवार सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
दो गुटों में मारपीट
मामला भदोखर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के चंद्रशेखर पांडेय व उनके पड़ोसी अवस्थी में जमीन विवाद को लेकर कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे चलने लगे.
इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी पंकज तिवारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.