रायबरेली: छात्रवृत्ति योजना को सरकार की अहम योजनाओं में से एक माना जाता है. प्रदेश में इस योजना के तहत लाखों की संख्या में छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति की जाती है. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की जाने वाली इस योजना को लेकर कोई ठोस खाका अब तक नहीं खींचा जा सका है. जिले के विद्यालयों की सूची को मास्टर डाटा में अपडेट के नाम पर सिर्फ पत्रावली जारी करने की बात की जा रही है. पिछले सत्र में जनपद के अधिकांश निजी स्कूलों का नाम मास्टर शीट से गायब रहे.
ईटीवी भारत ने जिला समाज कल्याण अधिकारी रामचंद्र दुबे से की बातचीत-
- जनपद में छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की जा चुकी है.
- सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों को मास्टर डाटा सीट में जोड़ने के लिए सूचित किया जा चुका है.
- छात्रवृत्ति योजना को मुख्य रूप से दो श्रेणियों में बांटा गया है.
- पहली पूर्वदशम और दूसरी दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना.
- कक्षा 9 और 10 पहली श्रेणी और 11 के आगे की सभी कक्षाएं दशमोत्तर के दायरे में हैं.
- सभी संस्थान जो इस वर्ष ही पंजीकृत हुए हैं उनका नाम मास्टर डाटा में नहीं शामिल किया जा सका है.
- सभी अपने संस्थान का नाम जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अप्रूव कराकर भेज सकते हैं.
- पूर्वदशम योजना के तहत 01 जुलाई से 08 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है.
- दशमोत्तर के श्रेणी में शिक्षण संस्थानों द्वारा ऑनलाइन डाटा अपडेट कराने की अंतिम तारीख 20 जुलाई है.
- छात्रवृत्ति पाने के लिए विद्यार्थी 15 सिंतबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.