रायबरेलीःजिले केसलोन कोतवाली क्षेत्र के जगरानी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव में नाप-जोप के दौरान गोली चल गई. जिसमें गांव के ओसामा और नसीम घायल हो गये. फायरिंग करने के बाद ओसामा नसीम की लाठी-डंडे से भी पिटाई कर दी. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
जमीन विवाद में फायरिंग के बाद दबंगों ने की लाठी-डंडों से पिटाई - जमीन विवाद में फायरिंग
रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के जगरानी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव में नाप-जोप के दौरान गोली चल गई. जिसमें गांव के ओसामा और नसीम घायल हो गये. फायरिंग करने के बाद ओसामा नसीम की लाठी-डंडे से भी पिटाई कर दी.
जमीन विवाद में चली गोली
जानकारी के अनुसार जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के जगरानी निवासी ओसामा और नसीम का जमीनी विवाद रिजवान, खुर्शीद से चल रहा था. शनिवार को कानूनगो की देखरेख में जमीन की नाप हो रही थी. पैमाइश कर राजस्व की टीम मौके से रवाना हो गई. उनके वहां से जाते ही कुछ देर बाद रिजवानव, खुर्शीद अपने एक दर्जन साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. जब ओसामा ने इनका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनपर फायरिंग कर दी.
गोली मारने के बाद लाठी-डंडे से की पिटाई
फायरिंग में ओसामा घायल हो गये. दबंगों का इतने से भी मन नहीं भरा और उन्होंने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. चीख-पुकार की आवाज सुन ग्रामीण को अपनी ओर आता देख दबंग वहां से फरार हो गये. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया.