उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही तेज रफ्तार बुलेरो टैंकर से टकराई, महिला समेत दो की मौत व 3 घायल - RaeBareli, रायबरेली

दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त बुलेरो से निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही तेज रफ्तार बुलेरो टैंकर से टकराई, महिला समेत दो की मौत व 3 घायल
मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही तेज रफ्तार बुलेरो टैंकर से टकराई, महिला समेत दो की मौत व 3 घायल

By

Published : Sep 8, 2021, 8:14 AM IST

Updated : Sep 8, 2021, 9:35 AM IST

रायबरेली :मंगलवार रात यूपी के रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के देदौर गांव के पास दो सड़का पर संचालित पेट्रोलपंप पर खड़े टैंकर में पीछे से एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस दौरान बोलेरो में सवार दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने दो लोगो को मृत घोषित कर दिया. तीन लोगों का इलाज शुरू कर दिया. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गए. बोलेरो सवार प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र के रहाटिकर गांव के निवासी थे और रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र के बन्ना मऊ गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हो वापस लौट रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र के रहाटीकर निवासी नकछेद सिंह अपने बेटे बहु व अन्य चार लोगों के साथ रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बन्नामऊ गांव निवासी अपनी बेटी के घर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलेरो से आये थे.

देर रात जब वो कार्यक्रम से वापस अपने घर जा रहे थे तो जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के दोसड़का के पास रायबरेली फतेहपुर रास्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित पेट्रोल पंप के पास खड़े टैंकर में उनकी बुलेरो अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई. इससे इसके परखचे उड़ गए.

यह भी पढ़ें :'लिव इन रिलेशनशिप' में रह रही वार्ड आया को प्रेमी ने मारा चाकू, हालत गम्भीर

दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त बुलेरो से निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

वहां मौजूद चिकित्सक ने बीना सिंह व नकछेद को मृत घोषित कर दिया. वहीं अरुण सिंह समेत दो लोगो का इलाज शुरू कर दिया. मौके पर पहुची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी.

जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. अभिजीत सैनी ने बताया कि पांच लोगों को इलाज के लिए पुलिस लेकर आई थी जिसमे दो लोगों की मौत हो चुकी थी. तीन का ईलाज किया जा रहा है. सभी की हालत स्थिर है.

मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही तेज रफ्तार बुलेरो टैंकर से टकराई, महिला समेत दो की मौत व 3 घायल

दूरभाष पर गुरुबख्शगंज थाना अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि लालगंज मार्ग पर देदौर के पास बुलेरो टैंकर से टकरा गई है. घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन घायल हैं. टैंकर चालक की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Sep 8, 2021, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details