रायबरेली: जिले के डीह थाना क्षेत्र की परशदेपुर चौकी के पूरे पंडित गांव में एक किशोर अपने तीन साथियों के साथ नदी पर मछली पकड़ने गया था. अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगा. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वह डूब चुका था. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर का शव कई घंटों की मशक्कत के बाद नदी से निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रायबरेली: नदी में डूबने से किशोर की मौत, घंटों की मशक्कत के बाद बरामद हुआ शव - सई नदी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई. वह अपने तीन साथियों के साथ नदी में मछली पकड़ने गया था. तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया.
डीह थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा गांव के रहने वाले सोहन का पुत्र करन अपने तीन दोस्तों के साथ सई नदी पर मछली पकड़ने गया था. सभी सलोन मार्ग पर मटरवा चौराहे पर पुल के नीचे सई नदी में मछली पकड़ने गए थे. अचानक से करन का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगा. यह देख उसके साथियों ने शोर मचाया.
शोर सुनकर आस-पास मौजूद लोग भाग कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वह डूब चुका था. इसी बीच सूचना पाकर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं पुलिस ने आस-पास के लोगों और गोताखोरों की मदद से कई घंटों के बाद करन का शव नदी से बरामद कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.