रायबरेली : जनपद में कांग्रेस और बीजेपी में दिनों-दिन तल्खी बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां भाजपा एमलसी कांग्रेस पर अपराधियों के बल पर चुनाव जीतने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं कांग्रेस उनके आरोपों का जवाब देते हुए उनपर सरकारी सुरक्षा लेने के लिए ये सब आरोप लगाने का दावा कर रही है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष वी के शुक्ल ने बीजेपी एमएलसी पर कसा तंज दोनों दलों में इसको लेकर वाक युद्ध लगातार चल रहा है. कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. आज फिर कांग्रेस ने इसका जवाब देते हुए भाजपा एमलसी पर हमला बोल दिया और उनपर सुरक्षा लेने के लिए ये प्रपंच रचने का आरोप लगाया.
शुक्रवार सुबह ही सोशल मीडिया के माध्यम से ये खबर प्रचारित की गई कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने जिले के एक इनामी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इसको लेकर भाजपा एमलसी दिनेश सिंह ने प्रचारित कर दिया कि कांग्रेस अपराधियों के बल पर चुनाव जीतना चाहती है. ये बात जैसे ही कांग्रेस खेमें में पहुंची, देर शाम कांग्रेस ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर इस खबर का खंडन किया.
भाजपा एमलसी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके शुक्ल ने कहा कि जब वो कांग्रेस में थे तो उन्हें दूसरे दलों से खतरा था और इसी वजह से उन्हें सुरक्षा दिलाई गई थी. जिस सुरक्षा का उपयोग उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किया, लेकिन जब उनकी सुरक्षा वापस हो गई तो उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली. एक बार फिर कांग्रेस से खतरा दिखाकर वह सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप सिर्फ सरकारी सुरक्षा पाने के लिए हैं ताकि वह अपना व्यवसाय व ठेकेदारी बढ़ा कर करोड़ों कमा सकें.