उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: विधायक-दारोगा धमकी मामले में आया नया मोड़ - रायबरेली हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीजेपी के विधायक राम नरेश रावत की दारोगा से हुई बातचीत का ऑडियो वायरल मामले में नया मोड़ सामने आया है. इसमें विधायक पीड़ित महिला को लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और दारोगा के खिलाफ शिकायती ज्ञापन दिया.

विधायक-दारोगा धमकी मामले में आया नया मोड़.

By

Published : Sep 19, 2019, 9:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:बछरावां से बीजेपी के विधायक राम नरेश रावत की दारोगा से हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद इस हाईप्रोफाइल में अब नया मोड़ आ गया है. ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह को 3 दिनों के भीतर पूरे मामले की तफ्तीश कर रिपोर्ट सौंपे जाने के निर्देश दिए गए थे.

विधायक-दारोगा धमकी मामले में आया नया मोड़.

पीड़ित महिला ने डीएम को सौपा शिकायती ज्ञापन

  • तीसरे दिन पूरे मामले में एक नया मोड़ देखने को मिला.
  • विधायक राम नरेश रावत भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव पाल के साथ पीड़िता को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कार्यालय पहुंचे.
  • इस दौरान पीड़ित महिला द्वारा जिलाधिकारी को दारोगा डीके राय के विरुद्ध शिकायती ज्ञापन भी सौंपा गया.
  • डीएम से मिलने के बाद विधायक राम नरेश रावत ने पूरे मामलें को नया मोड़ देते हुए महराजगंज सीओ विनीत सिंह को लपेटते हुए दारोगा को शह देने की बात कही.
  • विधायक ने दरोगा को दबंग करार देते हुए पीड़िता से 20 हजार रुपये वसूलने की बात कही.
  • विधायक ने स्थानीय पुलिस द्वारा जनता का शोषण किए जाने की बात कही.

साजिश के तहत मामले को दबाया जा रहा
वायरल हुई ऑडियो के सवाल पर सत्तारूढ दल भाजपा से विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि बड़ी साजिश के तहत इस पूरे मामलें को अंजाम दिया गया और जल्द ही साजिशकर्ताओं को बेनकाब करके पूरे मामले को सच्चाई सबके सामने आएगी. पूरे घटनाक्रम में क्षेत्राधिकारी द्वारा दरोगा को संरक्षण दिया जा रहा है,कोई भी बीमार नही है.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली: बीजेपी विधायक की धमकी के बाद दारोगा की तबीयत खराब

दारोगा ने भाजपा विधायक पर लगाया था आरोप
दरअसल, भाजपा विधायक राम नरेश रावत पर आरोप लगाते हुए बछरांवा थाने में तैनात दारोगा डीके राय ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व अनावश्यक दबाव बनाने के साथ धमकाने का भी आरोप लगाया था. घटनाक्रम से जुड़ा ऑडियो वायरल होने के बाद अगले ही दिन सीने में दर्द की शिकायत के बाद एसआई राय को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. हालांकि बुधवार दोपहर तक दारोगा को डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details