रायबरेली:बछरावां से बीजेपी के विधायक राम नरेश रावत की दारोगा से हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद इस हाईप्रोफाइल में अब नया मोड़ आ गया है. ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह को 3 दिनों के भीतर पूरे मामले की तफ्तीश कर रिपोर्ट सौंपे जाने के निर्देश दिए गए थे.
पीड़ित महिला ने डीएम को सौपा शिकायती ज्ञापन
- तीसरे दिन पूरे मामले में एक नया मोड़ देखने को मिला.
- विधायक राम नरेश रावत भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव पाल के साथ पीड़िता को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कार्यालय पहुंचे.
- इस दौरान पीड़ित महिला द्वारा जिलाधिकारी को दारोगा डीके राय के विरुद्ध शिकायती ज्ञापन भी सौंपा गया.
- डीएम से मिलने के बाद विधायक राम नरेश रावत ने पूरे मामलें को नया मोड़ देते हुए महराजगंज सीओ विनीत सिंह को लपेटते हुए दारोगा को शह देने की बात कही.
- विधायक ने दरोगा को दबंग करार देते हुए पीड़िता से 20 हजार रुपये वसूलने की बात कही.
- विधायक ने स्थानीय पुलिस द्वारा जनता का शोषण किए जाने की बात कही.