रायबरेलीःजिले के चंदापुर मोड़ पर गुरूवार को एक युवक पर जानलेवा हमला हो गया. युवक अपने साथियों को साथ तीज के लिए रायबरेली डलमऊ घाट पर जल भरने गया था. इस दौरान पुरानी रंजिश में गांव के ही दो युवको ने उसे गोली मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक का नाम संतलाल है. फौरन उसे इलाज के लिए सीएचसी शिवगढ़ में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. युवक पर फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के अनुसार, रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के कांदुपुर निवासी संतलाल अपने तीन साथियों के साथ तीज के लिए रायबरेली डलमऊ घाट से जल भरने के लिए घर से निकला था. देर रात जब वे सभी शिवगढ़ थाना क्षेत्र के चंदापुर मोड़ के पास पहुंचे तो उनके गांव के ही आलोक और दीपक एक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और संतलाल पर फायरिंग कर दी. अचानक तेज अवाज सुनकर संतलाल के साथियों ने जब पीछे देखा तो उनका साथी जमीन पर घायल पड़ा था. फौरन उसे एम्बुलेंस इलाज के लिए शिवगढ़ सीएचसी ले जाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार कर रायबरेली रेफर कर दिया गया.