रायबरेलीः जिले के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बीकरगढ़ी के पास शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ. एक बाइक रास्ते में नीलगाय से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया.
पड़ोसी संग जा रहा था युवक
रायबरेलीः जिले के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बीकरगढ़ी के पास शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ. एक बाइक रास्ते में नीलगाय से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया.
पड़ोसी संग जा रहा था युवक
जानकारी के अनुसार जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के वसुवाई मजरे कमालपुर निवासी अजय कुमार अपने पड़ोसी राजकुमार के साथ बाइक से किसी काम से ऊंचाहार आ रहा था. जैसे ही दोनों बीकरगढ़ी पहुंचे अचानक उनकी बाइक के सामने रास्ता पार कर रहा नीलगाय आ गई. बाइक उससे टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी ऊंचाहार भिजवाया. वहां, चिकित्सकों ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही जांच
मामले की सूचना मिलते ही सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.