रायबरेलीःजिले में मंगलवार को एकाएक 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाएं जाने के बाद से ही बछरावां कस्बे को हॉटस्पॉट घोषित करके सील करने के निर्देश जारी किए गए थे. वहीं दावा किया जा रहा था कि इस दौर में बैंकिंग समेत सभी एसेंशियल सर्विसेज पर भी रोक प्रभावी रहेगी, लेकिन बुधवार को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. दरअसल मनाही के बाद भी बैंक खुले दिखे.
रायबरेली: कागजी है बछरावां कस्बे को सील करने का फरमान - कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एकाएक कोरोना के 33 मामले सामने आए, जिसके बाद बछरावां कस्बे को सील करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बुधवार को रोजाना की तरह ही बैंक खुले दिखे और पुलिस की तैनाती भी नहीं दिखी.
कोरोना के मामले सामने आने के बाद लापरवाही
मंगलवार को जिले में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद बछरावां कस्बे की सीमा को सील करने के निर्देश दिए गए थे. कस्बे में रोज की भांति बुधवार को भी बैंक खुले दिखे. सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की एम्प्लॉई इस दौरान बैंक शाखाओं में मौजूद रहे. हालांकि बैंक में ग्राहकों की मौजूदगी नजर नहीं आई. वहीं सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही रही, जिसके कारण सड़के पूरी तरह से सुनसान नजर नहीं आई. इस दौरान पुलिस समेत सुरक्षा बलों की भी तैनाती सड़कों पर कम ही देखने को मिली.